टीकारण: पहले दिन ही 1.33 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन
देश में बढ़ते कोरोना के मामले और भयानक स्थिति देखकर केन्द्र सरकार ने टीकाकरण का फैसला लिया है। गतरोज से कोविन एप 18 से 44 साल के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है। पहले तो लोग एप पर अपना नाम दर्ज नहीं कर सकते थे। शाम 4 बजे के बाद नाम रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ तो एक ही दिन में रिकार्ड ब्रेक 1.33 करोड़ लोगों ने टीकाकरण लगाने के लिए अपना नाम पंजीकरण करवाया है।
बड़े पैमाने पर लोगों ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करने से आगामी दिनों सरकार के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पहले से ही राज्य सरकार कहती आ रही है कि उनके पास टीका का जत्था नहीं है। अस्पतालों में से लोगों को टीका बिना ही वापस लौटाया जा रहा है। एक दिन में 25 से 30 लाख लोगों का टीकारण संभव है।
एइम्स के एक चिकित्सक के मुताबिक समय पर टीकाकरण शुरू करना चुनौतिपूणर्ï रहेगा। देश में 58 करोड़ की बस्ती 18 से 44 साल के बीच की है। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र का रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही एक ही दिन में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद दूसरे चरण में नाम रजिस्ट्रेशन किए बिना ही लोग टीका लगाने जा रहे है।