भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर विप्र सेना द्वारा किये गए विभन्न कार्यक्रम
गोडादरा स्थित विप्रसेना कार्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर 12 मई को
सूरत। विप्र सेना सूरत द्वारा भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे कार्यक्रम प्रभारी श्रीराम सारस्वत (डाढ़ी)व विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष तोलाराम सारस्वत एवम प्रदेश प्रभारी सज्जन महर्षी के नेतृत्व में विप्र सेना की सूरत इकाई द्वारा सुबह अडाजन स्थित परशुराम गार्डन में परशुरामजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना करके विप्र सेनिको को प्रसाद वितरण किया ततपश्चात कार्यकर्ताओ ने गुजराती ब्रह्म समाज के साथ जुड़कर विशाल शोभायात्रा में भाग लिया। इसके बाद न्यू सिविल हॉस्पिटल में छायडो मानव सेवा संघ द्वारा संचालित भोजनशाला में भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। व दोपहर में सूरत टेक्सटाइल मार्किट के पास में दस हजार से अधिक ग्लास शरबत वितरण किया गया।
विशाल रक्तदान शिविर 12 मई को
विप्रसेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि विप्र सेना द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में 12 मई को गोडादरा स्थित विप्रसेना कार्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है। सूरत जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव विप्र सेना द्वारा सेवाकिय कार्य द्वारा मनाया जाता है एवम सभी छतीस कॉम के भाइयो का इस दिवस को एक सेवा का रूप देने के लिए आभार प्रकट किया।
अग्रणियों की रही उपस्थिति
सभी कार्यक्रम में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रमेश शर्मा खटोड, दुर्गाशंकर सेवग, चैनसुख खंडेलवाल, महावीर सारस्वत, गोरीशंकर ओझा, जितेश उपाध्याय, कन्हयालाल उपाध्याय, निर्मल मिश्रा, राहुल ओझा, जीतु तावनिया, रामलाल उपाध्याय, लकी पालीवाल, योगेश दाधीच, कृष्णा जोशी, प्रितेश वैष्णब, कैलाश वैष्णब, विक्रम दिवाकर, सुनील सारस्वत, पुरषोत्तम शर्मा, निर्मल वैष्णव, दिलीप पारीक, किशोर सारस्वा, किशन उपाध्याय, सुरेश जोशी, नारायण दाधीच, पवन उपाध्याय, पवन भोजासर, सुनील शर्मा, कैलाश गौड, गोपाल शर्मा, हिमांशु जोशी, जितेंद्र वैष्णब, मनोज शर्मा, गोविंद जोशी आदि उपस्थित रहे। वही युवा अध्यक्ष जय शर्मा ने सभी 36 कोम के भाइयो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 12 मई को रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करने के लिए निवेदन किया।