धर्म- समाजसूरत

सरसाणा में 250 वर्षीतप का पारणा आचार्य सागरचंद्रसागर सूरी की निश्रा में आयोजित हुआ

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने तपस्वियों का करवाया पारणा

सूरत। पिछले कई दिनों से जिस दिन का इंतजार था वह था अक्षय तृतीया यानी अखात्रिज शुक्रवार 10 मई को सागरचंद्रसागर सूरीश्वरजी महाराज साहब की निश्रा में 250 250 वर्षीतप के पारणा हुआ। आगमोद्धारक धानेरा आराधना भवन से सभी साधु साध्वी सरसाणा डोम में पधारे। पारणा में 11 हजार से अधिक लोग उमड़ पड़े और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व्यवस्था में जुट गये।

जैन धर्म में लगातार 400 दिनों तक लगातार उपवास की इस तपस्या को पूरा करने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहता। इस अवसर पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी पहुंचे। हस्तिनापुर नगरी एवं भोजन मण्डप के उद्घाटन हेतु लाभार्थी परिवार के पधारने के बाद पू. गुरुदेवश्री ने सभी को मांगलिक मंगल प्रेरणा आशीर्वाद और सामूहिक पच्चकुखाण दिया। लताबेन प्रमोदभाई शाह ने गुरुजी को कामली भेंट करने का प्रस्ताव उदारतापूर्वक स्वीकार किया।

गुरुजी ने सभी तपस्वियों को आशीर्वाद दिया और श्रेयांसकुमार बनी लीलाबेन मोहनलाल साकरिया परिवार ने पारणा करवाया। सभी को चांदी के बर्तन और सोने की गिन्नियाँ देने का लाभ शारदा जगजीवनदास शाह चाणस्मावाला परिवार ने उठाया। सभी तपस्वियों का कंकू, तिलक, माला, श्रीफल, मोमेंटो, गुलाब जल चरणप्रक्षालन पूर्वक वधामणा किया। आने वाले सभी मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था बहुत सुंदर ढंग से की गई थी। मुंबई, अहमदाबाद, एमपी, राजस्थान आदि से और अमेरिका आदि से भी रिश्तेदार पारणा के लिए आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button