
वसीम रिजवी पर पैगंबर के खिलाफ अपत्तिजनक बातें लिखने के आरोप, किताब पर बैन लगाने की मांग
इस माह मोहम्मद शीर्षक के नाम से जारी हुई वसीम रिजवी की किताब का देशभर में विरोध हो रहा है। सूरत में भी नामुसे रिसलात कमेटी सूरत ने पैगंबर के नाम पर किताब लिखने वाले वसीम रिजवी का विरोध किया और किताब पर तत्काल प्रतिबंध लगाने मांग की है। किताब से मुस्लिम धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
नामुसे रिसलात कमेटी सूरत ने कहा कि देश में लंबे समय से सांप्रदायिक भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की गई है और इसमें वसीम रिजवी नामक शख्स पिछले कई दिनों से मुस्लिम समाज और मुस्लिमों की शरीयत के साथ कुरान शरीफ के खिलाफ बोल रहा है। वर्तमान में वसीम रिजवी ने पैगंबर के नाम से एक किताब लिखी है। किताब पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग पूरे देश में उठी है।
सूरत में नामुस रिसलात कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरी बार वसीम रिजवी किसी भी धर्मगुरू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी न करें। वसीम रिजवी के साथ किताब छापने वाले प्रिंटिंग हाउस के मालिक यतिनारसिधानंद सरस्वतीगिरी के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की। जब पूरे देश में वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है, ऐसे कौमी मानसिकता वाले और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ द्वेष फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।