
जानी-मानी हस्तियों से सम्मेलन का आकर्षण बढाः राजभाषा एसोसिएशन
सूरतः सूरत में दूसरे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन हिंदी के बारे में कई जानी-मानी हस्तियों के संबोधन को राजभाषा कर्मियों ने बहुत पसंद किया।
केंद्रीय राजभाषा कैडर के अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष और गृह मंत्रालय में निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन महेश मांजरेकर और चंद्रप्रकाश द्विवेदी की उपस्थिति ने श्रोताओं में जोश भरने का काम किया और इससे आगामी सम्मेलनों को और अधिक आकर्षक बनाने की प्रेरणा मिली है।
उन्होंने सूरत के पुलिस आयुक्त श्री तोमर के संबोधन की खासतौर पर तारीफ की क्योंकि उनका वक्तव्य एकदम सधा हुआ और मूल विषय पर केंद्रित था।
एसोसिएशन के महासचिव और गृह मंत्रालय में सहायक निदेशक श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि गंगा तट पर वाराणसी में पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन हुआ था और दूसरा सम्मेलन ताप्ती के किनारे सूरत में होना बहुत प्रतीकात्मक है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने सेलिब्रिटीज के साथ संवाद के सत्र को बहुत पसंद किया है और इसे आगामी सम्मेलनों में जारी रखने के प्रयास किए जाएंगे। श्री दिनेश ने यह भी कहा कि एसोसिएशन इस सम्मेलन की कमियों से सबक लेकर आगामी सम्मेलनों में उन्हें दूर करने के सुझाव देगी।