सूरत से होगा गांधीनगर तक का सफर: ईसूदान गढवी
पत्रकार से नेता बनने के बाद सोमवार को सूरत आए ईसूदान गढवी ने कहा कि सूरत से गांधीनगर तक का सफर तय करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) जॉइन करने के बाद पहली बार ईसूदान गढ़वी सूरत आए थे्। उन्होंने कहा कि सूरत में आप की नींव रखी गई, वह गांधीनगर तक पहुंचेगी। ईसूदान गढ़वी ने तक्षशिला घटना के मृतकों को श्रद्धाजंलि देकर उनके परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि न्यायिक लड़ाई में हर कदम पर आप साथ रहेगा। प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई इस घटना में मासूम बच्चों को जान गंवानी पड़ी। गढवी ने कहा कि सूरत महानगर पालिका चुनाव में आप ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसे बरकरार रखने लोगों के भरोसे पर खरा उतरने लिए हम प्रयास करेंगे। इस मौके पर सूरत महानगर पालिका में विपक्ष के नेता धर्मेश भंडेरी समेत आप के पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी तादाद मौजूद रहे। सूरत पधारे ईसूदान गढवी का भव्य स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया। गौरतलब है कि सोमवार को अहमदाबाद आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में ईसूदान गढवी ने आम आदमी पार्टी जॉइन किया था।