नामी वकीलों के शामिल होने से आप के लीगल सेल की बढ़ रही ताकत
भायंदर। आम आदमी पार्टी, मीरा भायंदर का ,लीगल सेल में लगातार,काबिल और कानून के धुरंधर वकीलों का प्रवेश से तेजी से बढ़ता जा रहा है। कल मीरा भायंदर के नामी वकील एड ब्रगेंजा ने आम आदमी पार्टी की, सदस्यता ग्रहण की । आम आदमी पार्टी मीरा भायंदर के अध्यक्ष सुखदेव बनबंसी और हाईकोर्ट के एडवोकेट रघुनाथ कुशवाहा ने उन्हें लीगल सेल के उपाध्यक्ष पद पर, सम्मान पूर्वक, पार्टी में प्रवेश कराया। इस अवसर पर सचिव एड बृजेश शर्मा,एड हर्ष शर्मा,अजीजखान, फेरीवाला यूनिट से अशोक ठाकुर, रोहित चौहान उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी के मीरा भायंदर मीडिया प्रभारी, राजेश शर्मा सोनी तिवारी, नीलम ऑर्नोल, दुर्गेश पाल, डॉक्टर भास्कर, रफीक खान, हेमंत कानाबार, वेद प्रकाश सिंह, बलविंदर सिंह, प्रमोद दुबे, मनोज यादव ने आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव तथा लीगल सेल में नामी वकीलों के प्रवेश पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।