सूरत
पांडेसरा में महिलाओं का हल्लाबोल, रिक्शा किराया बढ़ोत्तरी का विरोध
ट्रैफिक जाम के कारण पुलिस काफिला भी मौके पर पहुंचा
सूरत के अलग अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक सिग्नल के कारण रिक्शा चालकों ने किराया बढ़ा दिया है। किराया बढ़ोत्तरी को लेकर पांडेसरा क्षेत्र में महिलाओं ने हल्लाबोल किया। जिससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम हो गया, ट्रैफिक जाम के कारण पुलिस काफिला भी मौके पर पहुंच गया।
महिलाओं का कहना है कि जिस तरह रिक्शा किराया बढ़ाया गया है, वैसे हमारा भी वेतन बढ़ना चाहिए। साथ ही ट्रैफिक सिग्नल पर समय ज्यादा है उसे भी घटाना चाहिए। जिससे रिक्शा चालक भी अपना किराया घटाये। हमारी तीन मांग है। रिक्शा किराया घटाया जाए। हमारा वेतन बढ़ाया जाए और ट्रैफिक सिग्नल का समय घटाया जाए। पांडेसरा में सौ से ज्यादा महिलाओं ने हल्लाबोल किया। हालांकि पुलिस आने पर मामला शांत हो गया।