गुजरात की डायमंड इंडस्ट्री देश के जीडीपी में 7 फीसदी योगदान है। विश्व के जेम्स एन्ड ज्वेलरी मार्केट में 6.48 बिलियन अमरिकन डॉलर के कारोबार के साथ कुल मार्केट का 29 फीसदी और भारत में से कुल निर्यात 15.71 फीसदी हिस्से वाली डायमंड इंडस्ट्री देश का सबसे अहम इंडस्ट्री है। लेकिन फिलहाल मंदी के दौर से डायमंड इंडस्ट्री गुजर रही है। हीरा श्रमिक खुदकुशी कर रहे है, ऐसे में आर्थिक पैकेज की मांग के साथ आप पार्टी ने सूरत कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगें रखी।
बदहाल हीरा श्रमिक
आप पार्टी के मनोज सोरठिया ने बताया कि पिछले कुछ माह में 50 से ज्यादा हीरा श्रमिकों ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर दी है। एक ओर देश में मंहगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को अपने परिवार को गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है। मध्यम वर्ग अपने बच्चों को ठिक से पढ़ाई भी नहीं करवा सकते है। इस बार बजट में गुजरात के हीरा उद्योग को सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा है।
डायमंड इंडस्ट्री के लिए रखी मांगे
– गुजरात के हीरा श्रमिक और छोटे व्यापारियों को हर माह 10 हजार रूपयों की सहायता अगले छह माह तक दी जाए।
– हीरा श्रमिक पर स्थानीय महानगरपालिका द्वारा लगाए जानेवाले व्यवसाय कर नहीं लिया जाए।
– हीरा श्रमिक कल्याण आयोग का गठन कर श्रमिक अधिकार कानून के मुताबिक लाभ दिए जाए और जरूरी कौशल विकाय कार्यक्रम चलाए जाए।