नि:शुल्क हेल्थ चेकअप व रक्त महादान के रूप में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन(आईवीएफ),सूरत जुगाड़ सोशल एवं भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के संयुक्त तत्त्वाधान में 5 जून शनिवार को सुबह 9 बजे से वेसू स्थित गोपी वाटिका में नि:शुल्क हेल्थ बॉडी चेकअप और रक्त महादान शिविर का आयोजन किया गया।
संस्थाओं के अध्यक्ष कविता अग्रवाल, मयंक जिंदल, हितेश सराफ, प्रशांत कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शिविर के अंतर्गत सूरत के किरण हॉस्पिटल, दरक डेंटल केयर और आरोग्यम द हेल्थ मंत्रा की डॉ टीम की उपस्थिति में लगभग 175 से ज्यादा की श्रृंखला में डॉ कंसल्टेशन, ब्लड प्रेसर, नेत्र-जाँच,डाइबिटीज, डाइटीशियन, हेयर कंसल्टेशन, श्वष्टत्र, ऑक्सीजन सेचुरेशन का चेकअप कराया गया। इसके अलावा रक्त महादान में 47 ब्लड यूनिट एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम चीफ गेस्ट मजूरा के विधायक हर्ष सिंघवी , अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष राजेश भारुका, महामंत्री राजू खंडेलवाल द्वारा शिविर का उदघाटन करवाया गया। कॉरपोरेट सुमन गाडिय़ा को विशेष अतिथि स्वरूप आमंत्रित किया गया।
पर्यावरण दिवस पर सभी अतिथियों व चिकित्साओं का मोमेंटो के रूप में पौधे देकर सम्मानित किया गया। सचिव संगीता राठी, प्रशांत कठेरि के अलावा सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकारिणी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज बोथरा का विशेष योगदान रहा।