
पाकिस्तानी लड़की के लिए युवक ने गाया लता दीदी का गाना, सुनने पेरिस वालों का लगा तांता, आप भी हो जाएंगे मदहोश
लता दीदी के गानों का कौन फैन नहीं होगा। उनके सदाबहार गाने देश हो या विदेश सभी जगहों पर प्रसिद्ध हैं। इसका एक नमूना हाल ही में पेरिस की सड़कों पर देखा गया। जब एक पाकिस्तानी लड़की के लिए एक युवक ने लता मंगेशकर का खूबसूरत गाना ‘अजीब दास्तान है ये’ गाया। वहां मौजूद तमाम लोग झूमते नजर आए।
This guy asked me where I am from. I told from Pakistan and he started singing this in front of opera garnier Paris 🥺🥺🥺🥺🥺 pic.twitter.com/MXKyK5du23
— Maheera Ghani (@MaheeraGhani) January 28, 2023
इस वीडियो को ट्विटर पर @MaheeraGhani नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, इस लड़के ने मुझसे पूछा कि मैं कहां से हूं। मैंने पाकिस्तान से कहा और उसने ओपेरा गार्नियर पेरिस के सामने इस गाने को गाना शुरू कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक स्ट्रीट परफॉर्मर फिल्म ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ का गाना ‘अजीब दास्तान है ये’ गाते नजर आ रहा है।
खास बात ये है कि शख्स ने ये गाना एक पाकिस्तानी लड़की के लिए गाया है। बता दें कि लड़की सड़क पार कर रही थी जब उसने एक स्ट्रीट परफॉर्मर को देखा और रुक गई। स्ट्रीट परफॉर्मर ने उससे पूछा कि तुम कहां से हो, लड़की ने कहा कि वह पाकिस्तान से है। इसके बाद उन्होंने लता मंगेशकर के इस लाजवाब गाने की शुरुआत की। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस शख्स की काफी तारीफ कर रहे हैं।