
आसाराम बापू के आश्रम से युवक गायब, बेटे को खोज रहे है मां-बाप
यौन शोषण मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू का अहमदाबाद के साबरमती स्थित आश्रम फिर से विवादों के घेरे में आ गया है। हैदराबाद से आश्रम में आया युवक गायब हो गया है। उसके मां बाप उसे खोज रहे है। आश्रम ने युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। युवक के परिवार ने पुलिस थाने में गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई है।
आसाराम बापू का भक्त युवक 3 नवंबर को अपने दोस्त के साथ साबरमती स्थित आसाराम आश्रम में आया था। दोस्त वापस लौट आए थे, लेकिन युवक वहीं पर रूका था। काफी समय तक वह घर नहीं लौटने पर उसके मां बाप उसे खोजते हुए अहमदाबाद पहुंचे और तब उन्हें उसके लापता होने के बारे में पता चला।
गौरतलब है कि 2008 में दीपेश और अभिषेक नामक दो भाई भी इसी आश्रम से लापता हुए थे। कुछ दिनों के बाद दोनों का मृतदेह मिला था। तत्कालीन पुलिस आयुक्त डीके त्रिवेदी के रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। लेकिन मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पायी। इस घटना के बाद आश्रम में तंत्र-मंत्र के लिए बच्चों की बली दिए जाने की चर्चा शुरू हुई थी।