सायरा के पानेर में प्रशासन गांवों के संग अभियान में 126 आवास स्वीकृत, 227 आवासीय पट्टे वितरण
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आज पंचायत समिति सायरा की ग्राम पंचायत पानेर में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया एवं उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ गरासिया ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन को विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों को केम्प के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
डॉ गरासिया ने कहा कि शिविर में आकर हर विभाग से संपर्क करे और उनसे योजनाओं की जानकारी लेवे। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा खाता शुद्धिकरण 122, नामान्तरण 140, सहमति से खाता विभाजन 04, राजकीय भवन हेतु भूमि आवंटन 08, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई 208, सीमा ज्ञान 35, इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा आवासीय पट्टो का वितरण 227, आवास स्वीकृत किये 126, पेंशन स्वीकृत की 30, रोडवेज के पास दिए 60, नवीन शौचालय 86, श्रमिक कार्ड स्वीकृत किये 17 इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, सायरा प्रधान सवाराम गमेती, उपप्रधान भारत सिंह बारहट, सरपंच भंवरी बाई, वरिष्ठ नेता कालू सिंह , उपसरपंच सुमेर सिंह , वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन बोहरा, सोहन लाल , सवा राम, देवी सिंह , सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल गमेती, उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत, उप तहसीलदार हितेष त्रिवेदी, रविन्द्र चौहान, विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी, आरएसबी सहायक अभियंता वीरेंद्र मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।