
धर्म- समाज
नववर्ष पर आयोजित शिविर में 141 नागरिकों ने किया रक्तदान
मुंबई। नए साल के पहले दिन सायन अस्पताल में यूनिक ब्लड मोटिवेटर्स, रुग्ण कल्याण सेवा सामाजिक संस्था , जनता जागृति मंच, ग्लोबल ब्लड डोनर्स और थैलेसीमिया उन्मूलन समिति द्वारा आयोजित महा रक्तदान कॅम्प में 141 नागरिकों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अमोल सावंत, संदीप तवसालकर, विनोद साडविलकर, गजानन नार्वेकर, प्रशांत म्हात्रे, सिध्देश साटेलकर, गणेश आमडोसकर, जयराम पाईकराव, मानसिंग चव्हाण मौजूद रहे।