धर्म- समाज

जैनाचार्य आनंदसागर सूरीश्वर महाराज रचित 230 ग्रंथों का 19 मई को होगा विमोचन

सूरत। जैनाचार्य आनंद सागर सूरीश्वर महाराज द्वारा र​चित 230 ग्रंथों का रविवार 19 मई को एक साथ विमोचन आगमो धारक धानेरा आराधना भवन में किया जाएगा। उन्होंने 11 लाख श्लोकों और अन्य पुस्तकों, तीर्थधर- देवद्विरस- बालदिसा ज्ञान भंडार निर्माण का संपादन और प्रकाशन किया है। पालिताना और सूरत में आगम मंदिर जैसे श्रुत स्थापत्यों का निर्माण किया।

उन्होंने एक से लगभग एक हजार साधु-साध्वियों का एक समुदाय बनाया। उन्होंने अपने जीवन में एक लाख श्लोकों का संस्कृत-प्राकृत साहित्य रचा। जिसमें न्याय-व्याकरण-साहित्य-ज्योतिष-योग-विज्ञान-खनिज-भूगोल-इतिहास जैसे विषय रखे गये हैं। उन्होंने 240 ग्रंथों की रचना की है। इसमें आधुनिक व्याकरण-छंद-कोश भी शामिल है। इन ग्रंथों में अंतिम ग्रंथ 2006 में गोपीपुरा में रचा गया। जिसे ‘आराधना मार्ग’ नाम दिया गया। 230 श्रेष्ठियों-विद्वानों द्वारा 230 ग्रंथों का विमोचन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button