प्रादेशिक
गोगुंदा तहसील में मिले 3 कोरोना संक्रमित मरीज
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) । अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताऊते का असर दिखा। शहर में गर्जना के साथ बारिश दर्ज की गई। चक्रवात को लेकर लोगो मे भय था। कोरोना महामारी के बीच तूफान ने कोरोना के कहर को भुला दिया। उदयपुर संभाग में तूफान का असर शाम तक रह सकता है। कोटडा में बारिश हुई, वही गोगुन्दा में कही बूंदाबांदी तो कही तेज बारिश दर्ज की गई। आज 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
ग्राम वास मार्केट में सन्नाटा गोगुंदा ओगणा रोड पर भी सन्नाटा
राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है उसका परिणाम हमारे सामने है। राज्य सरकारें तालाबंदी अर्थात जनता कर्फ्यू के माध्यम से कोरोना की चेन तोडऩे का व्यापक प्रयास किया जा रहा है। सायरा चिकित्सा अधिकारी आर एस मीणा ने बताया कि आज गोगुंदा और सायरा में तीन मरीज निकले है।
गांवों में लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है। चक्रवात का असर उदयपुर में भी देखने को मिला। शहर में तेज बारिश हुई। वास में रिमझिम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। गांव विकास अधिकारी सत्यनारायण त्रिवेदी और शारीरिक शिक्षक गोविंदसिंह चौहान ने सर्वे कर गांव में पॉजिटिव केस का निरीक्षक किया।