केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा तिरंगा बैज लगाकर की जा रही है हर घर तिरंगा फहराने की अपील
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कडी में राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय भावना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों , युवा वर्ग एवं आमजन को प्रेरित करने के लिए तिरंगा बैज लगाकर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो , क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की केन्द्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने जा रही है इसके तहत इन तीन दिनों में बीस करोड़ घरों में तिरंगा झण्डा फहराने का लक्ष्य निधारित किया है। उन्होने बताया की हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यालय द्वारा तिरंगा बैज अभियान चलाकर आमजन से अपील की जा रही है कि अपने संस्थान एवं अपने घर पर तिरंगा झण्डा जरूर फहराएं ।
अभियान का शुभारम्भ नगर निगम उदयपुर के महापौर गोविन्द टांक के तिरंगा बैज लगाकर किया गया। इसी कडी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंयक मनिष, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.बुनकर , जिला रसद अधिकारी सी.डी चारण तथा बडोदा बैक के शाखा प्रबंधक विपिन जैन एवं इनके कार्मिकों बैज लगाया गया।