वन विभाग कोटड़ा रेंज के वनरक्षक व वनपाल पर हमला
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। कोटड़ा रेंज के वन अधिकारियों पर गत दिन हमला किया गया। वन विभाग, रेंज कोटड़ा के स्टाफ प्रभुलाल वनरक्षक एवं मनीषा निनामा वनपाल पर हुए जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही उप वन संरक्षक सुपोंग शशि एवं सहायक वन संरक्षक ओम प्रकाश सुथार मय वन विभाग कोटड़ा के आस पास की रेंज का स्टाफ वहां पहुंचा एवं तुरंत जानलेवा हमले में घायल स्टाफ को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया।
कोटड़ा रेंजर महेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया की आरोपियों की पहचान कर ली गई है एवं इस संबंध में वन विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से जगह जगह दबिश देकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की कौशिश कर रही है। देवला रेंजर प्रवेंद्र सिंह राजावत ने बताया की इस घटना के बाद कोटड़ा से देवला की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर वन विभाग द्वारा नाकेबंदी की गई है एवं आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है।
इस घटना के विरोध में राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय कर्मचारी नेताओं की उदयपुर में आयोजित मीटिंग के बाद प्रदेश प्रवक्ता राहुल पटेल ने बताया की हमारे साथी किसी भी वन कर्मचारी पर हुए हमले को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा एवं इसको लेकर वन कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देने जायेगा।
मीटिंग में उपस्थित प्रदेश संयुक्त सचिव भैरवेन्द्र सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की एवं इस संबंध में मान हॉफ साहब से बात करके सभी वन कर्मचारियों को हथियार उपलब्ध करवाने की संगठन की मांग को पुनः दोहराया।
तत्पश्चात वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सभी प्रमुख प्रदेश स्तरीय कर्मचारी नेताओं से फोन पर बात करके घटना से अवगत करवाया एवं 3 दिवस के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उदयपुर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की चेतावनी दी।