प्रादेशिक

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक मंच पर आए सभी पार्टियों के उत्तर भारतीय नेता

भायंदर। उत्तर भारतीय समाज द्वारा आयोजित भाजपा (उभामो) जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह के सत्कार समारोह में सभी राजनैतिक व सामाजिक हस्तियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम में साफ दिखाई दिया कि समाज दलगत राजनीति से ऊपर है।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह , शिक्षा सम्राट लल्लन तिवारी, उद्योगपति पंकज मिश्र, एडवोकेट अखिलेश चौबे , मीरा भाईंदर की उत्तर भारतीय नगरसेविका मीरा देवी यादव , नीला सोन्स ,एडवोकेट राजकुमार मिश्र , शिवसेना शिन्दे समर्थक विक्रम प्रताप सिंह , उद्धव समर्थक व शिवसेना प्रवक्ता शैलेष पाण्डेय व उभामो महिला जिला संयोजक रेनू मल्लाह आदि ने सत्कार के उपरांत विचार व्यक्त किए।

सभी ने उत्तर भारतीय लोगो की एकता व मनपा चुनाव मे समाज के लोगो की राजनैतिक भागीदारी अधिक से अधिक हो इसपर सभी दल के नेताओ ने विशेष बल दिया । शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह ने आगामी मनपा चुनाव मे मिनिमम बीस प्रतिशत टिकट उत्तर भारत के लोगो को देने का ऐलान भी कर दिया अन्य वक्ताओ ने भी आबादी के हिसाब से चुनाव मे टिकट भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया । सभी लोगो ने सुमधुर उत्तर भारतीय संगीत का भी लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम मे शिवसेना नेता सुरेश दुबे , भाजपा नगरसेवक मदन सिंह ,जटाशंकर मीरादेवी यादव , नीला सोन्स , मनोज दूबे , विजय राय , हंसू पाण्डेय , समाज के वरिष्ठ कमला शंकर मिश्र, जटाशंकर पाण्डेय, सुरेंद्र देवीप्रसाद उपाध्याय भरत मिश्र आदि मंच पर उपस्थित थे । मनोज चतुर्वेदी, विद्याशंकर चतुर्वेदी, रमेश मिश्र, बबलू उपाध्याय, राधेश्याम जी, रमाकांत सिंह, राजकुमार सिंह, अनिल सिंह संग्राम सिंह राज पाण्डेय गिरधर सिंह उपेंद्र सिंह बबलू पाण्डेय नवीन ठाकुर आशीष द्विवेदी अरुण दुबे सुरेश गुरू गौरीशंकर पाण्डेय सहित व समाज सेविका ग्यानू दीदी , प्रतिभा अनिल सिंह, सुषमा मिश्र, गीता सिंह साधना पाठक, विनीता झा सहित हजारो की संख्या मे गणमान्य महिला व पुरुष उपस्थित थे।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन पण्डित रत्नाकर मिश्र के नेतृत्व मे वरिष्ठ अधिवक्ता डीके पाण्डेय, समाज सेवक राजेश मिश्र, पत्रकार महेंद्र पाण्डेय, भाजपा नेता सन्दीप तिवारी, अधिवक्ता प्रमथेश शुक्ल, युवा भाजपा नेता विवेक उपाध्याय, प्रतिभा अनिल सिंह, समाजसेवक व उभामो महामंत्री कमलेश दुबे, युवा नेता व अधिवक्ता कुंवर पाण्डेय आदि ने किया । सांस्कृतिक प्रस्तुति मुकेश त्रिपाठी की टीम ने किया ।संचालन बृजेश तिवारी व अन्त मे सभी अतिथियो व सहयोगियो का आभार एडवोकेट डीके पाण्डेय ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button