अधिवक्ता अनिल शर्मा नवकुंभ साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित
ठाणे। साहित्यकार वास्तव में साहित्य का पुजारी होता है बस उसके हृदयांगन रुपी धरातल पर साहित्य रुपी बीज अंकुरित होकर पनपने लगे। साहित्य के क्षेत्र से कुछ हासिल करके समाज को कुछ दे सके इस उद्देश्य से अधिवक्ता अनिल शर्मा साहित्य लेखन में जुड़ गए। अधिवक्ता अनिल शर्मा आज मुंबई महानगर में रहते हुए उत्कृष्ट साहित्य लेखन कर रहे हैं। इनके उत्कृष्ट साहित्य लेखन से प्रभावित होकर राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान ने नवकुंभ साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया।
सम्मान पाने के पश्चात उन्होंने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया यह खबर जानकर उनके मित्र एवं संबंधित सभी ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। अधिवक्ता अनिल शर्मा से पत्रकार वार्ता में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भविष्य में समाज को कुछ देने के लिए यह कार्य कर रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब मेरे चाहने वाले लोगों के हाथों में मेरी लिखी हुई पूंजी होगी।