प्रादेशिक

उदयपुर : कोटड़ा पुलिस ने शराब लूट प्रकरण में फरार अपराधियो को किया गिरफ्तार

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील में शराब लूटकर फरार चल रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत की टीम में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटड़ा पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है,जो पिछले एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। थाना सर्कल में शराब लूट के बाद मोबाइल बन्द कर दिए गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व शराब सहित कार लूटने के मामले में वांछित अपराधी किशन डांगी और सुरेश डांगी को थानाधिकारी रामसिंह सहित टीम ने कोटड़ा से गिरफ्तार किया। देलवाड़ा पुलिस में राकेश ताराचंद खटीक की शिकायत पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।

शिकायत में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर महाद निवासी प्रवीण प्रकाश खटीक सेल्समैन का काम करता था। उसने उक्त प्रकरण में दर्ज रिपॉर्ट में दिनांक 11/2/22 प्रातःकाल भौर में चार बजे गाड़ी नम्बर जिजे 18 बीटी 0020 में अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। उस दौरान अंग्रेजी शराब और बियर की कुल पेटी 58 के साथ मोरछुछा गोदाम से महाद पहुंचा। उस समय सुबह पांच बजे रहे थे। पीछे से आई 20 कार को मेरी गाड़ी के आडी रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। गाड़ी से चार व्यक्ति उतरे,उनके हाथों में लट्ठ थे।

गाड़ी की रोशनी में दो व्यक्ति को पहचान पाया। जिसमे दो अन्य व्यक्ति की पहचान नही हो सकी। उन दोनो को मेरे यहाँ गाड़ी चालक की नौकरी की थी। उनका नाम मोहनलाल डांगी निवासी भेदडा खुर्द और छगनलाल डांगी निवासी भैंसड़ा कला ने मुझे घटना स्थल से भागने के लिए कहते हुए मारने की धमकी दी। इस बीच गाड़ी में रखी शराब और गाड़ी छीनकर भागने में सफल हुए। मैं भय के मारे खेतो में भाग लिया।उक्त वारदात की सूचना मेरे सेठ प्रवीण को दी।

पुर्व में अभियुक्त छगनलाल पिता डालचंद डांगी उम्र 22 वर्ष,मोहनलाल पिता भंवरलाल डांगी उम्र 23 वर्ष,जीतू उर्फ जितेंद्रकुमार गणेशलाल डांगी उम्र 25 निवासी ऑडवनिया डबोक से गिरफ्तार किया जा चुका है। किशन पिता सोहनलाल दांगी उम्र21 साल निवासी गोवला प्रतापगढ़ औरदुर्गेश पिता ऊँकारलाल डांगी उम्र 23 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कोटड़ा पुलिस थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत,कांस्टेबल कालूलाल ,कांस्टेबल सुरेशकुमार और कांस्टेबल आजाद सिंह के अथक प्रयास से सफलता मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button