बैंक द्वारा जप्त मालमत्ता बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
विरार। विरार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बैंक द्वारा जप्त मालमत्ता को सस्ते दर पर बेचने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम परवेज दस्तगीर शेख राहुल भट्ट, साहब हुसैन शेख उर्फ नितिन शर्मा, प्रवीण मल्हारी ननावरे तथा हिना इकबाल चूड़ासरे है। आरोपियों को मीरा रोड , भायंदर तथा कलवा इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विभिन्न नामों से अलग-अलग स्थानों पर सैकड़ों लोगों से कई करोड़ रुपए की ठगी की है। गिरफ्तार आरोपियों ने लैंड लैडर नामक बोगस कंपनी स्थापित करके कपूरबावड़ी, ठाणे में 40 नागरिकों से एक करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी की। आजाद मैदान, मुंबई में पाटिल डिजिटल नामक कंपनी खोलकर 72 लोगों से 1.75 करोड़ों रुपए की ठगी की। विरार पश्चिम के बॉलिंज परिसर में बिडर्स विनर्स नामक बोगस कंपनी खोलकर 45 लोगों से करीब 80 लाख रुपए की ठगी की।
विरार पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद वडाख, पुलिस उप निरीक्षक उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, राकेश पवार, सुमित जाधव तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता से मिली।