सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सांसद गोपाल शेट्टी का सम्मान
मुंबई । बीजेपी के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी के लिए विशेष-सम्मान समारोह कांदिवली के विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के पास लिगेसी बैंक्वेट सभागार में आयोजित किया गया। यह सम्मान समारोह गोपाल शेट्टी द्वारा बेहतर काम करने व श्रेष्ठ सांसद के रूप में संसद-रत्न पुरस्कार मिलने के अवसर पर आयोजित किया गया ।
इस भव्य कार्यक्रम में दर्जनों सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा सांसद गोपाल शेट्टी को सम्मानित किया गया । अनूठे ढंग से तालियों की बारिश के साथ इस सम्मान समारोह को आयोजन करने वाले विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के डॉ विनय जैन , बीडीए के फाउंडर हरीश जैन और वरिष्ठ आर्किटेक्ट तरुण मोटा रहें।
सम्मानित होने के बाद भाव विभोर होते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि जनता का इस तरह का प्यार मैं हमेशा याद रखूंगा और साथ ही उन्होंने अपने पुराने शुरुआती संघर्ष के दिनों के किस्सों को साझा किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद वरिष्ठ पत्रकार एवं महाराष्ट्र सोसायटीज वेलफेयर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सुनील शर्मा ने कहा कि सांसद गोपाल शेट्टी एक ऐसे व्यक्तित्व है जो समाज के हर वर्ग की मदद और न्याय दिलवाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं वो झोपड़ी पट्टी की समस्या हो या हाउसिंग सोसायटी की समस्या या रिडेवलपमेंट के महत्वपूर्ण विषय हो, और इसीलिए उत्तर मुंबई के हर आम और ख़ास की जुबा पर लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी का नाम रहता है।
और आज ऐसे व्यक्ति को गरिमामयी संसद-रत्न पुरस्कार से नवाजा जा रहा है, मतलब आपके सांसद सम्मानित हो रहे हैं तो क्षेत्र की जनता सम्मानित हो रही है। इस भव्य समारोह में कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रही, जिसमें प्रमुख रूप से डॉ योगेश दुबे, विनोद शेलार, विक्रम मेहता, पिनाकिन शाह और धवल वोरा का समावेश रहा।