स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हुई समाजसेवी सीमा सिंह
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान का अच्छा प्रतिसाद दिखाई दे रहा है। मेघाश्रेय संस्था की संस्थापक समाजसेवी सीमा सिंह द्वारा माहिम के रेती बंदर परिसर में बढ़ चढ़कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस बारे में बात करते हुए सीमा सिंह ने कहा कि भारत के गौरवपूर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 9 वर्ष से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का देश में सुंदर परिणाम दिखाई दे रहा है। आज हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर और अपने मस्तिष्क से स्वच्छता की शुरुआत करनी चाहिए। यदि हर व्यक्ति अपने घर को साफ रखता है और अपने दिमाग में यह बात बैठा लेता है कि कहीं भी गंदगी ना दिखाई दे तो पूरा देश साफ दिखाई देगा। इस अवसर पर सार्थक वाणी, चित्रा बाघ तथा चिराग पाटिल उपस्थित रहे।