मुंबई पहुंचते ही ऐश्वर्या मिश्रा ने लिया कृपाशंकर सिंह का आशीर्वाद
मुंबई। मुंबई का उत्तर भारतीय समाज सीना चौड़ा कर ,अपनी जिस बेटी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, अंततः मुंबई में उसका आगमन हो ही गया। दहिसर स्थित अपने घर पहुंचने के बाद एशियाई खेलों में 4 गुणे 400 मीटर दौड़ में भारत को रजत पदक दिलाने वाली ऐश्वर्या मिश्रा ने सबसे पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के पाली हिल, बांद्रा स्थित आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। कृपाशंकर सिंह ने ऐश्वर्या मिश्रा के साथ-साथ उनके पिता कैलाश मिश्र को भी शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
कृपाशंकर सिंह की धर्मपत्नी मालती सिंह ने मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ ऐश्वर्या मिश्रा को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस अवसर पर संजय सिंह, एडवोकेट अखिलेश चौबे, कृपाशंकर पांडे, जगदीश सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कृपाशंकर सिंह ने बताया कि उनके अनुरोध पर प्रतिष्ठित उद्योगपति बी के सिंह ने ऐश्वर्या मिश्रा को 2.5 लाख रुपए प्रोत्साहन के रूप में देने तथा उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने की बात मान ली है।