
सूरत पुलिस कमिश्नर की उपस्थिति में देशभक्ति से गूँज उठा हॉल
सूरत आई माता चौक , सीरवी समाज भवन में अनिल रूंगटा एवं राजस्थान युवा संघ के तत्वधान में चल रहे नानी बाई मायरा कथा में वाराणसी से पधारी कथा व्यास श्री जी ऋतु जी वशिष्ठ के श्री मुख से कथा का रसपान कराया।आज की कथा में सूरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर के अलावा क्षेत्रीय विधायक संगीता पाटिल की विशेष उपस्थिति रही।
आज की कथा में ऐसा लगा कि सूरत की धरा पर सांवरिया के धाम का नजारा देख रहे हैं। श्री जी ने हमें भगत या भगवान के आत्मिक संबंध की महिमा बताई। नरशी जी का चरित्र हमें मनुष्य जीवन में आने वाली है कठिनाई को भगवत आश्रय में जाकर कैसे संभव हो जाता है इसकी शिक्षा प्रदान करता है। श्री जी ने माँ की महिमा से भगत जन को आत्मा विभोर कर दिया।
कथा में बीच में कथा व्यास द्वारा देश भक्ति से सरोबार गीतों के बीच सूरत पुलिस कमीशनर अजय तोमर का आगमन हुआ। हॉल में बैठे श्रद्धालुओं ने राधे राधे व जय हिन्द जय भारत , वन्दे मातरम् के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सरोबार कर दिया।
ज्ञात हो ये कथा राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में राजस्थान युवा संघ द्वारा आयोजित की गई और अनिल रुंगटा के सौजन्य से प्रायोजित हो रही है जो की हॉस्पिटल सहायतार्थ है।