अर्चना विद्या निकेतन स्कूल की छात्राओं ने कराटे में जीते पदक
विभिन्न राज्यों से लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया
सूरत। कमलपार्क, कुबेरनगर कॉर्नर के पास, वराछा, सूरत में स्थित अर्चना विद्या निकेतन विद्यालय की छात्राओं ने कराटे में चार पदक हासिल की। NSKA नेशनल शोटोकॉम कराटे चैंपियनशिप 2024 द्वारा आनंद गुजरात में राष्ट्रीय स्तर का कराटे प्रतियोगिता आयोजित किए।
इस प्रतियोगिता में गुजरात, गोवा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र आदि विभिन्न राज्यों से लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें अर्चना विद्या निकेतन विद्यालय की छात्रा हडिया दृष्टि ने स्वर्ण पदक, जाखड़ आरजू ने रजत पदक और साहू मनिका तथा वाला काव्या ने कांस्य पदक जीता।
कराटे कोच संजय मोरे के उचित मार्गदर्शन के कारण ये चारों लड़कियां पदक विजेता बनीं और विद्यालय परिवार व अपने परिवार को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के ट्रस्टी डॉ. धीरजलाल परड़वा, निदेशक डाॅ. चंदूभाई भालिया, प्रिंसिपल डाॅ.रजिता तुम्मा और विद्यालय परिवार ने इन लड़कियों को बधाई दी और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी बड़ी सफलता की कामना की।