VIRAL VIDEO : रेलवे ब्रिज पर कपल बना रहा था रील, तभी अचानक ट्रेन आने से हुआ हादसा
वीडियो देखकर आप अब दंग रह जाओंगे
आज कल बच्चे और युवाओं में रील बनाने का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। कभी कभी तो रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान खतरे में ड़ाल देते है। ऐसे ही एक हादसा सामने आया है। जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
लोगों को प्रभावित करने के लिए अजीबो- गरीब तरीब अपनाकर लोग रील बनाते है। जिससे उनकी जान पर आ बनती है। सामने आया इस वीडियो में एक कपल रेल ट्रेक पर वीडियो बना रहा है। इस रेल ब्रिज पर कोई ट्रेन आ सकती है इसका उनको ख्याल भी नहीं रहा। अब जो होतो है यह देखकर अब दंग रह जाओंगे। इस बीच एक ट्रेन आती है।
राजस्थान के पाली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। राहुल मेवड़ा अपनी पत्नी जाह्नवी संग हेरिटेज पुल पर फोटो शूट करा रहे थे। तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन से बचने को दोनों 90 फीट गहरी खाई में कूद गए। दोनों का इलाज जारी है।
🚨Disturbing Visual🚨 pic.twitter.com/WwDSTd5jrW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 14, 2024
कपल ट्रेन देखकर वह उलझन पड़ जाते है कि अब क्या करें? कपल पूल से नीचे छलांग लगा देते है। वीडियो में आप देख सकते हो कि कपल को देखकर ट्रेन खड़ी हो जाती है। यह वीडियो X पर @SachinGuptaUP नाम के एकाउन्ट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।