पूर्वांचल विकास परिवार ने किया डॉ. तेज बहादुर यादव का सम्मान
अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना मरीजों का सफल इलाज किया
जौनपुर। पूर्वांचल के विकास और मूलभूत समस्याओं के निराकरण की दिशा में राष्ट्रीय स्तर तक प्रभावशाली आवाज उठाने वाली सामाजिक संस्था, पूर्वांचल विकास परिवार ने कल मछली शहर, जौनपुर स्थित डॉक्टर तेज बहादुर सेवा अस्पताल के निदेशक डॉ तेज बहादुर यादव का सम्मान किया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल में आम आदमी की चिकित्सा सुविधाओं की नितांत कमी है। सेवा अस्पताल के माध्यम से डॉ तेज बहादुर यादव सामान्य और गरीब वर्ग के मरीजों की जिस सेवा भावना के साथ चिकित्सा कर रहे हैं, उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।
संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने कहा कि कोरोना संकट काल में डॉक्टर तेज बहादुर यादव सेवा अस्पताल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। डॉक्टर तेज बहादुर यादव के साथ-साथ उनके पुत्र डॉ. मनोज यादव तथा बहू डॉक्टर पूजा यादव ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना मरीजों का सफल इलाज किया।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश यादव, उत्तर प्रदेश प्रमुख सुनील यादव, प्रधानाचार्य प्रदीप यादव तथा समाजसेवी जगन्नाथ यादव उपस्थित रहे। डॉ. तेज बहादुर यादव ने प्राप्त सम्मान के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।