रामायण के 11 अध्यायों पर जारी डाक टिकिट की बनाई पेंटिंग
उदयपुर के आर्टिस्ट पेंटर आनंद की सकारात्मक पहल
उदयपुर। कोरोना महामारी ने दुनिया को कई तरह के रंग दिखाए हैं कई घरों के चिराग बुझे हैं, तो वहीं लॉकडाउन में कई लोग अवसाद ग्रस्त भी हुए हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने लॉकडाउन के इस समय का सदुपयोग किया है। ऐसे ही उदयपुर के कलाकार जिनका नाम घीसा लाल कलोशिया है, और उन्हें कला की दुनिया में पेंटर आनंद के नाम से जाना जाता है।
डाक विभाग से रिटायर्ड पेंटर आनद ने डाक विभाग द्वारा जारी रामायण के अध्यायों पर आधारित 11 डाक टिकटों को अपनी कला के माध्यम से दर्शाया है। इस पेंटिंग में राम द्वारा स्वयंवर में धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाना, शबरी के जूठे बेर राम द्वारा खाना, राम दूत बनकर अशोक वाटिका में हनुमान का जाना, वानर सेना के साथ मिलकर रामसेतु को बनाना, रावण से युद्ध और युद्ध के दौरान लक्ष्मण के मूर्छित हो जाने पर हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी के लिए पूरा पहाड़ लेकर आना जैसे प्रसंगों को इस पेंटिंग में दर्शाया गया है।