तरपाल गांव में दो युवतियों के बीच झगड़े ने ली एक की जान,सगाई को लेकर हुआ था विवाद
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत)
गाली गलौज की शिकायत को लेकर सायरा पंचायत समिति की तरपाल पंचायत के नंगाजी का गुडा में दो युवतियों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवती की मौत ही हो गई।नंगाजी का गुडा की रहने वाली संतोक पुत्री नाथूलाल मेघवाल उम्र वर्ष 25 और सुश्री कंकु भंवरलाल मेघवाल उम्र वर्ष 17के बीच झगड़ा हो गया। संतोक अपने ससुराल बोखाडा से कुछ दिन पूर्व अपने मायके नंगाजी का गुडा आई हुई थी। रविवार को संतोक राशन लेकर नंगाजी का गुडा जा रहे थी।उस समय कंकु अपने खेत पर हेल डालकर खेत के नीचे बैठी हुई थी।उस दौरान संतोक ने कंकु को यह कहते हुए लात मारी कि तू हमारे रिस्तेदार के यहा सगाई क्यो नही कर रही है। यह कहकर कंकु पर हमला कर दिया।संतोक ने कंकु को नाभी की जगह लात मारी और सिर पर भी हाथ से चोट पहुंचाई।उस समय संतोक का छोटा भाई भगवतीलाल वहा मौजूद था।उसने बताया कि कंकु की सगाई संतोक के किसी रिश्तेदार के यहा करने की बातचीत चल रही थी।कंकु ने उस घर मे सगाई करने के लिए मना कर दिया।उससे गुस्साई संतोक ने कंकु के साथ मारपीट की गई। गंभीर चोट लगने से कंकु सहन नही कर पा रही थी ।परिवार वालो ने कंकु को निजी वाहन द्वारा उपचार के लिए गोगुन्दा सामुदायिक केन्द्र पर ले जा रहे थे।लेकिन अस्पताल पहुँचने के पूर्व टोलनाका पर ही कंकु ने दम तोड़ दिया।गोगुन्दा अस्पताल में उपस्थित चिकित्सको ने सुश्री कंकु मेघवाल को मृत घोषित किया। सुश्री कंकु की मौत पेट मे चोट लगने से हुई है या और कोई दूसरी वजह से हुई है।उसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगा।सायरा थानाधिकारी देवेंदसिह देवल ने बताया कि तरपाल नंगाजी का गुडा निवासी संतोकपुत्री नाथूलाल मेघवाल और सुश्री कंकु भंवरलाल मेघवाल निवासी नंगाजी का गुडा के बीच झगड़ा हुआ था।दोनों के बीच मारपीट की बात सामने आई है।थानाधिकारी देवल ने बताया कि कंकु के शरीर पर बाहर ऐसा कोई चोट का निशान नही था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निष्कर्ष तक पहुंच सकते है।अभी फिलहाल भंवरलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी उस रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 में केस दर्ज किया है।रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।