सूरत के सैयदपुरा में ‘वरियावी चा राजा’ के नामक गणेश मंडल की गणेश प्रतिमा पर 6 मुस्लिम युवकों ने पथराव कर तनाव पैदा कर दिया। रात 9 बजे के बाद इन लोगों ने रिक्शे में आकर पथराव किया। इसके बाद इलाके में काफी तनाव फैल गया। गंभीर घटना को देखते हुए प्रशासन भी एक्शन में है। सैयदपुरा में अवैध संपत्तियों पर एक बार फिर बुलडोजर चलाया है।
सीसीटीवी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया
गृह मंत्री हर्ष संघवी भी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और सीसीटीवी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पत्थरबाजी करने वाले लोग समाज के गुनहगार हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग ऐसे युवाओं को समझाने की कोशिश करें, मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में मदरसों और मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक संस्थानों के लोग युवाओं को समझाएंगे।
28 लोगों को गिरफ्तार किया गया
मंडप से 100 मीटर दूर हजारों लोगों ने सैयदपुरा चौकी को घेर लिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 10 से ज्यादा टीयर गैस छोड़े गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस की छापेमारी शुरू कर दी गयी और कॉम्बिंग शुरू कर दी गयी। पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत द्वारा दोपहर में घोषित आंकड़ों के मुताबिक 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस मौजूद है और स्थिति शांतिपूर्ण है।
सरकार ने कलक्टर से आरोपियों के अवैध संपत्ति का मांगा रिपोर्ट
राज्य सरकार ने कलक्टर के पास से आरोपियों के अवैध संपत्ति का रिपोर्ट मांगा है। अलग अलग टीमों द्वारा संपत्ति को लेकर जांच शुरू की गई है। संपत्ति का रिपोर्ट सरकार को भेजा जाएगा।