सूरत : उधना के अमृतकुंजचा राजा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रहित
विधायक, पार्षद समेत सामाजिक अग्रणी रहे मौजूद
सूरत। शहर में गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। धार्मिक कार्य के साथ साथ सामाजिक दायित्व को भी गणेश मंडलों द्वारा बहूखूबी से निभाया जा रहा है। सूरत गणेश उत्सव के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए उधना के अमृत नगर स्थित अमृत कुंज चा राजा द्वारा रविवार को महा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कई रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।
रक्तदान महादान है, एक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से तीन लोगों की जिंदगियां बचा सकता है। इसी सामाजिक उपक्रम के साथ रविवार को उधना के अमृत नगर सार्वजनिक गणेशोत्सव द्वारा स्थापित अमृत कुंज चा राजा के पंडाल में महारक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नई सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस अवसर पर सोसाइटी के युवकों, सदस्यों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में रेलवे पीएसी मेंबर छोटु पाटिल, उधना विधानसभा के विधायक मनु पटेल, वार्ड नं 24 के पार्षद सोमनाथ मराठे, बलवंत पाटिल, रोहिनी पाटिल, हिनाबेन कंसारा, पूर्व पार्षद सुरेशभाई कंसारा, लायंस कौंसिल के वाइस चेयरमेंन दीपकभाई पखाले, लायन्स क्लब ऑफ खटोदरा के अध्यक्ष विनोदभाई चेवली तथा मंडल एवम सूरत क्षत्रिय समाज के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।