सूरत: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का सूरत दौरा रद्द, सभी कार्यक्रम स्थगित
गुजरात के अहमदाबाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद आज गुरूवार 24 जून को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सूरत का दौरे पर आने वाले थे। उन्होंने अंतिम समय पर सूरत दौरा रद्द कर दिया और इसके पीछे का कारण उनमें दिखायी दिए कोरोना के लक्षण और बुखार बताया।
કાલે સવારે ગુજરાત જવાનું હતું પરંતુ તબિયત થોડી ખરાબ થવાના કારણે ડૉક્ટરની સલાહ મુજબ હવે આવતીકાલનો કાર્યક્રમ કેન્સલ કરવો પડશે.
કાલે હું ગુજરાત નહિ આવી શકું તેનો ખેદ છે પરંતુ સ્વસ્થ થયા પછી તરત જ ગુજરાતને મળવા જલ્દી આવીશ.
— Manish Sisodia (@msisodia) June 23, 2021
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि गुरूवार सुबह मैं सूरत गुजरात जानेवाला था लेकिन अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। बुखार और कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर चिकित्सक की सलाह के बाद गुरूवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए है। मैं गुजरात नहीं आ पाउंगा इसका में खेद है लेकिन स्वस्थ्य होने के बाद जल्द ही गुजरात आउंगा।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सूरत का दौरे दौरान सूरत के सामाजिक नेता और उद्यमी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही थी। आ की ओर से सोशल मीडिया पर गुजरात की राजनीति में कुछ बड़ा होने की संभावना के पोस्ट किए जा रहे थे। लोगों में भी सूरत के कौनसे सामाजिक नेता और उद्यमी आप में शामिल होंगे इसको लेकर लोगों जिज्ञासा जगी थी।
मनीष सिसोदिया गुरुवार की सुबह 7 बजे सूरत हवाई अड्डे पहुंचने वाले थे। जहां से वे सर्किट हाउस जाने वाले थे और सूरत के आप के नगर पार्षदों रूबरू होकर उन्हें राजनीति का पाठ पढ़ाने वाले थे। बाद में सूरत की जीवन भारती स्कूल में सामाजिक नेता और उद्योगकारों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम था। गौरतलब है कि सूरत में पिछले कुछ दिनों में कई भाजपा कार्यकर्ता आप का दामन थाम चुके है।