उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील की घटना, सायरा में पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के सायरा गांव में एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला। सायरा गांव में सोमवार को एक महिला का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में उस विवाहिता की पहचान सायरा चावडावास निवासी भीमसिंह राजपूत की पत्नी के रूप में हुई। 23 वर्षीय हीराबाई की घटना सायरा गांव में अपने मायके में हुई है। हीराबाई की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। जांच गोगुन्दा उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा को सौंपी गई है।
बेटी घर नही आने से घर मे खलबली मच गई। जिसके बाद परिवार वालो ने उसको बहुत ढूंढा। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सायरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।कुछ लोगो ने खेत पर शव पेड़ पर लटका देखा। पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा। सायरा थानाधिकारी देवेंदसिह देवल ने बताया कि हीराबाई का शव को पेड़ से नीचे उतारा और सायरा पीएचसी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। देवल ने कहा कि कैस दर्ज कर जांच गोगुन्दा एसडीएम नीलम लखारा को सौंप दी है। उल्लेखनीय है कि विवाहिता की शादी तीन वर्ष पूर्व भीमसिंह के साथ हुई थी।