पल्टन मस्जिद में आयोजित शिविर में लगे 592 लोगों को टीके
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने हेतु सबसे कारागार हथियार वैक्सीनेशन हेतु सभी लोग अब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। सामाजिक एवं धार्मिक संगठन भी समाज के लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण करवा सुरक्षा चक्र को मजबूत कर रहे हैं। इसी के तहत रविवार को शहर के चेटक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में मुस्लिम महासंघ की ओर से टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया इस दौरान संघ के पदाधिकारियों समेत शिविर प्रभारी डॉ अंशुल मठ्ठा (डी.टी.ओ.) टीकाकरण टीम के साथ मौजूद रहे।
डॉ अंशुल मट्ठा ने बताया कि मुस्लिम महासंघ द्वारा समाज के लोगों के वैक्सीनेशन हेतु मस्जिद परिसर में शिविर आयोजित करवाने हेतु आग्रह किया गया था जिसके लिए पल्टन मस्जिद में आज टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें लगाई गई थी। सुबह से ही लोगों में वैक्सीनेशन के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आज आयोजित किए गए इस शिविर में कुल 592 लोगों को टीका लगाया गया जो कि समाज द्वारा आयोजित किसी भी शिविर में एक दिन में किये गए टीकाकरण में सर्वाधिक रिकॉर्ड रहा।