
गोगन्दा में चोरो ने बोला धावा, रावलिया खुर्द में मंदिर और दो मकानों को बनाया निशाना
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। उदयपुर जिले के गोगुन्दा के रावलिया खुर्द में एक मंदिर और दो अलग अलग घरों के ताले टूटे।रावलिया खुर्द में जोशियों की भागल में चोरो ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। चोरो ने एक मन्दिर और दो घरों के ताले तोकर हाथ साफ किया। बीती रात आशापुरा मन्दिर का टाला तोड़ा। हुक्मीचंद पिता भभूतलाल जोशी और गणेशलाल जैन के मकान में चोरो ने ताले तोड़कर घर मे माल सामान बिखेर कर रोकड़ा रुपया और आभूषण के साथ ही कीमती माल सामान चुराया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण परेशान और दहशत में है। गांवो में चोरी कर चोर भाग जाते है। पुलिस गस्त के बावजूद तस्कर घटनाओ को अंजाम दे देते है।
ग्रामीण बताते है कि पुलिस रात को गस्त पर रहती है। उसके बावजूद चोरी की घटना बढ़ रही है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों सायरा पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा। उन बदमाशो से चोरी की गई वस्तुओं की रिकवरी भी की गई। गोगुन्दा थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने पिछले दिनों तीन बदमाशों को पकड़ा था। आये दिन चोरी की घटनाएं बढऩे से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता को बढ़ाया जाए। तो चोरी की घटनाओ में कमी आ सकती है। रावलिया खुर्द में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर मौका कार्यवाही की और चोरो की तलाश में जुट गई है।