रीट परीक्षा में 80 हजार विद्यार्थियों को संस्थाएं देगी सेवाएं
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। रीट परीक्षा को लेकर उदयपुर में आने वाले 75 से 80 हजार विद्यार्थियों की बेहतर सुविधा के लिए जहां जिला प्रशासन अपनी कमर कस चुका है तो वहीं विभिन्न समाज संस्थाएं और संगठन भी अपनी पूरी सेवाएं देने के लिए तत्पर है। इसी कड़ी में मातृभूमि धर्म संघ और किंग सेना की ओर से चार विधानसभाओं पर करीब 17 सेंटर स्थापित किए गए हैं।
जहां पर सर्व हिंदू समाज के रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को मुफ्त आवास और भोजन की व्यवस्था मिलेगी।
किंग सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह के निर्देशानुसार इन सभी सेंटर पर बेहतर सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय महासचिव सुनील निमावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद श्रीमाली, मावली से प्रकाश वीरवाल, मावली युवा मोर्चा लव गुर्जर के साथ ही वल्लभनगर में कपिल चौहान, बड़ी सादड़ी में सेंद मल मेनारिया, उदयपुर शहर में हर्ष नासा को जिम्मेदारी दी गयी है।
राष्ट्रीय महासचिव सुनील निमावत ने बताया कि परीक्षार्थी किंग सेना की आवास और भोजन की सुविधाओं को उठाने के लिए किंग सेना के ऑफिशल वेबसाइट और फेसबुक पेज पर जाकर दिए गए लिंक और क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी जानकारी साझा कर प्रवेश पत्र अपलोड कर सकते हैं। जिसके बाद वह किंग सेना से सीधे जुड़ कर किंग सेना द्वारा लगाकर सेंटर पर आवास और भोजन की निशुल्क सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।