प्रादेशिक

आजादी का अमृत महोत्सव समाज व आने वाली पीढी को नई दिशा देगा – सांसद दिया कुमारी

आजादी का अमृत महोत्सव 3 दिवसीय प्रदर्शनी का समापन

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। राजसमंद में तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लिया आजादी के 75 वर्ष को यादगार बनाने के लिये अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि देश में 75 सप्ताह तक चलने वाला यह महोत्सव समाज और आने वाली पीढी को नई दिशा प्रदान करेगा। यह बात आज गुरूवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों, उदयपुर द्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर आयोजित 03 दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद दीया कुमारी ने कही।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के साबरमती से आजादी का जो यह महोत्सव शुरू किया गया है वह देश वासियों में नई उर्जा का संचार करेगा।
इस अवसर पर कुम्भलगढ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठोड ने कहा कि देश को आजादी को दिलाने में हमारे महापुरूषों के त्याग और बलिदान को हमें याद करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की अपील की।

प्रारंभ में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में आजादी से जुडे 50 पैनलो के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता आंदोलनों एवं घटनाओं को दर्शाया गया है। इसके अलावा राजस्थान से जुडे ऐतिहासिक स्थलों जिसमें नसीराबाद, मानगढ धाम जिला बांसवाडा, बिजोलिया जिला भीलवाडा तथा डाबडा जिला नागौर को भी दर्शाया गया है। राजसमंद पंचायत समिति के विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने सर्व शिक्षा अभियान एवं क्लीन इंडिया तथा देश की आजादी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रदर्शनी के दौरान राजकीय विधालयों गांधी सेवा सदन तथा नर्सिंग महाविधालयों के छात्र-छात्रा के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग से जुडी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, सहायिका एवं महिला अधिकारिता विभाग से जुडी ग्राम साथिनों के साथ ही राजसमंद पंचायत समिति की अनेक ग्राम पंचायतों के सरंपच व ग्राम विकास अधिकारी] कर्मचारी के अलावा नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक ने हिस्सा लिया ।

इससे पूर्व अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम प्रदर्शनी के दौरान आयोजित प्रतियागिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही सांसद दीया कुमारी एवं विधायक सुरेन्द्रसिंह राठोड ने नये भारत के निर्माण के लिये अपने विचार आईडिया वॉल पर लिखकर व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व विधालय बंशीलाल खटीक, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पवन घोसलिया, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button