प्रादेशिक

समाजसेवी सचान ने पावर लिफ्टर राजकुमारी यादव को प्रतियोगिता के लिए दी प्रोत्साहन राशि

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। राजस्थान की गौरव, मेवाड़ की शान तथा उदयपुर की बेटी अंतराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी राजकुमारी यादव को एक बार और अपना दम खम दिखाने का मौका मिला है। दरअसल गोआ के मडगांव में 16  नवम्बर 2021 से 21 नवम्बर 2021 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बेंच प्रेस प्रतियोगिता में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी का चयन राजस्थान पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने किया। राजकुमारी यादव को गोआ जाकर खेलने के लिए प्रोत्साहन मिला।

हालांकि राजकुमारी की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से वह गोवा जाने में असमर्थ थी। ऐसे में के.एस पॉलीट्यूब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह सचान द्वारा राजकुमारी यादव को उनको प्रोत्साहन राशि के रूप में चालीस हजार रुपये के साथ स्पोर्ट्स ड्रेस भी दिया।

सचान ने बताया कि राजकुमारी यादव ने उदयपुर ही नही अपितु राजस्थान और पूरे भारत का नाम रौशन किया है और आगे भी करती रहेंगी। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए आज उनके गोआ खेलने के लिये जाने आने का जो खर्च हो रहा है वो हमारी कंपनी केएस पॉलीट्यूब प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वहन किया जा रहा है।

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव का कहना है कि 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिर्फ आर्थिक तंगी की वजह से नही जा पाई। इसी के साथ राजकुमारी ने केस पॉलीट्यूब प्राइवेट लिमिटेड तथा धीरेंद्र सिंह सच्चान का आभार भी प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button