
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगुंदा में 207 छात्राओ को साइकिल बांटी
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। उदयपुर के गोगुन्दा कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 207 छात्राओं को राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण की गई। बेटीयो के चेहरे खिले हुए थे। एक दूसरे को बधाई दी जा रही थी। बेटीयो की खुशियों का ठिकाना नही था।

राज्य सरकार द्वारा बेटीयो को उच्च शिक्षा के लिए हर समय प्रयत्नशील रहती राज्य शिक्षा विभाग ने आज बालिका विद्यालय की 207 छात्राओं को लाभ मिला। उनको साइकिल बांटी गई।जिसमें 9वी और 10वी की छात्राओं का समावेश है। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। पढ़ाई की तरफ ध्यान देने और इसमें लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी गई।
बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता मेडम,क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरी सिंह झाला उपसरपंच लालकृष्ण सोनी पूर्व सरपंच करण सिंह झाला सुरेश लोहार वार्ड पंच हीरालाल वीरवाल एवं विद्यालय के स्टाफ मनीषा जोशी अन्य एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे।



