
नगारची समाज की बैठक में सर्वसम्मति से अशोककुमार भाटी अध्यक्ष मनोनीत
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर राजसमंद की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नगारची समाज की बैठक गोगुन्दा के करधर बावजी मंदिर बडा भाणुजा में गत रात्रि में आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ो समाजजन उपस्थित रहे। समाज विकास समाज की एकता हेतु सर्वसहमति हुई।समाज के उत्थान हेतु समाज को आगे बढ़ाने और समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य नवयुवकों में विधमान है।
समाज की उत्कृष्ट कार्यो के नई कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमे संरक्षक हीरा लाल पासुन , पन्ना लाल काडों का गुडा, भंवर लाल सायरा, लोगर मदार, किशन मोरचा, गोर्धन गामड़ी, वरदी चंद टाटोल व अध्यक्ष पद हेतु सर्वसहमति से समाजसेवी अशोक कुमार नगारची झालो का कलवाना सायरा को मनोनीत किया गया।
उपाध्यक्ष लाल चंद गावगुडा, बंशी लाल चिपाला, कोषाध्यक्ष मांगीलाल बारा, सचिव रतनलाल समिचा,सह सचिव प्रकाश मोरचा, संगठन मंत्री रोशन लाल मदार अनुशासन मंत्री शांतिलाल मचिंद ,संचालन मंत्री इंदर लाल कूंचोली को मनोनीत किया गया।
बैठक गणेश लाल रोयडा,प्रकाश मोरचा, लक्ष्मण मोरचा, मांगीलाल मंचिद , श्याम लाल , मदन लाल मदार, किशन लाल रोयडा, कमलेश सांघठ, व नवयुवक मंडल अध्यक्ष डालचंद गावगुडा की आदि समाजजन की मोजुदगी रही।
नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार नगारची ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज द्वारा मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया और सबका साथ समाज का विकास करने का आह्वान किया। प्रत्येक गांव से हर घर से व्यक्ति को जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। जिससे समाज में आपसी तालमेल और भाईचारा कायम रहे और समाज का चहुंमुखी विकास किया जा सके।