प्रादेशिक

आंखों के निःशुल्क परीक्षण कैम्प में मरीजो को चश्मे- दवाई का वितरण

ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजो का निःशुल्क ऑपरेशन

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) उदयपुर के गोगुन्दा तहसील के जसवंतगढ़ में पिछले ग्यारह सालों से आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए नेत्र रोगी पांच सौ फीट की चढ़ाई चढ़कर किले तक पहुंचते है। जसवंतगढ़ की जैन गुरु पुष्कर संस्थान एवं जैन नवयुवक मंडल द्वारा सेवा प्रदान की जा रही है। समाज के दानदाताओं के प्रवाह से एकत्रित की गई धनराशि से जरूरतमंद गरीब ,बेसहारा लोगो के आंखों का ऑपरेशन किया जा रहा है। सूरत,मुम्बई के व्यापारी,उद्योगपतियों ने आँखों के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए बीड़ा उठाया।

आज ग्यारह वर्षो से गांव के सेवाभावी व्यक्ति सेवा दे रहे है। जसवंतगढ़ के किले के बाहर हर महीने की 10 तारीख को निशुल्क नेत्र जांच का शिविर लगाया जाता है। यह उत्कृष्ठ और भगीरथ कार्य जैन समाज की तरफ से किया जा रहा है। राजस्थान के पाली जिले के वीसलपुर से चिकित्सक टीम द्वारा नेत्र जांच की जाती है। संस्थान द्वारा दूसरा कैम्प खमनोर में प्रतिमाह की 20 तारीख को आयोजित किया जाता है। जैन समाज के अग्रणी एवं समाज के कर्मनिष्ठ कार्यकर्ता अशोक बोल्या ने बताया कि प्रतिमाह दो कैम्प आयोजित किया जाता है। एक उदयपुर के जसवंतगढ़ में और दूसरा कैम्प राजसमंद जिले के खमनोर में आयोजित होता है।आंखों की कमजोरी वाले मरीजो को कैम्प में निशुल्क चश्मा दिया जाता है।

जसवंतगढ़ कैम्प में मेडिकल टीम द्वारा नेत्र जांच की जाती है। कैम्प में आए हुए मरीजो को मोतियाबिंद के मरीजो को बीसलपुर ले जाया जाता है। जिसमे आँखों का ऑपरेशन, दवाईया खाना पीना,सब निःशुल्क रहता है। कैम्प में नेत्रदान महादान का प्रचार करते हुए लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाता है। गरीब और पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जाता है और उन मरीजो के साथ आने वाले एक व्यक्ति का खर्च भी संस्था वहन करती है। अशोक बोल्या ने बताया कि पुष्कर गुरु जैन संस्थान का प्रतिमाह एक कैम्प जसवंतगढ़ और दूसरा कैम्प राजसमंद के खमनोर में लगता है।

आंखों का निःशुल्क परीक्षण किया जाता है इसमें समाज के हर वर्ग का व्यक्ति लाभ लेता है। जैन समाज के द्वारा हर वर्ग के लोगो के नेत्र रोगियों के लिए सुनहरा अवसर है। हमे लोगो को प्रेरित कर आंखों की जांच करवाने का भगीरथ कार्य करना चाहिए। जैन पुष्कर संस्थान शिविर जसवंतगढ़ में 150 ओपीडी में 50 व्यक्तियों जा ऑपरेशन किया गया। जिसमे पाली के बीसलपुर में मरीजो को ले जाकर ऑपरेशन करवाया। उल्लेखनीय है कि इतने वर्षों से हजारो मरीजो का ऑपरेशन किया गया लेकिन एक भी ऑपरेशन असफल नही हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button