
प्रशासन गांवो के संग अभियान में काछबा में शिविर लगा
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत काछबा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मांगी लाल गरासिया एवं उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ गरासिया ने ग्रामीणों को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तृत रूप से समझाया। इन योजनाओं से आम लोगों को कैसे लाभ दिया जाए इसके लिए समस्त विभागों के उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की।
कार्यक्रम में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही केम्प में दिए जाने वाले विभाग वाइज लाभ की जानकारी ली। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व न्यायलय में चल रहे प्रकरणों का आपसी सहमति से 4 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया। 18 लोगों के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए। रास्ते के प्रकरण 1, गैर खातेदारी से खातेदारी 5, सीमा ज्ञान 60, आबादी विस्तार 6, खातों के शुद्धिकरण 131, नामान्तरण 18, 345 लोगो को मौके पर राजस्व प्रति उपलब्ध कराई।
2 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए , 150 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया। 33 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई, 1 सार्वजनिक प्रयोजनार्ध भूमि आवंटन किए गए। 83 लोगों को आवासीय पट्टे जारी किए, प्रधान मंत्री आवास 44, पेंशन 09,पालनहार 04, विवाह पंजीयन 05, इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया। अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
शिविर के दौरान पूर्व मंत्री ड़ॉ. माँगीलाल गरासिया, उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, तहसीलदार विमलेन्द्र सिंह राणावत, गोगुन्दा विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत, आरएसबी सहायक अभियंता वीरेंद्र मीणा, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से भावना तंवर, सीडीपीओ पुष्पा जी दशोरा, सरपंच, उपसरपंच व मादडा ग्रामविकास अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।