
झाडोल फ. में आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का शुभांरभ
आजादी के गौरवशाली इतिहास से रूबरू होंगे आमजन: विधायक बाबूलाल खराडी
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर के द्वारा उदयपुर जिले की झाडोल फ. पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित आजाद मैदान में आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का आज बुधवार 22 दिसम्बर 2021 को शुभांरभ झाडोल फ. विधायक बाबुलाल खराडी, उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुवंर ,झाडोल फ. प.स. प्रधान राधा देवी परमार, जिला परिषद सदस्य ललित शर्मा , उप खण्ड अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना ,विकास अधिकारी विजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला पर्यवेक्षक राजु पूर्बिया, भानु जैन, सीबीईओ पवन रावल, ग्राम पंचायत सरपंच आशा देवी एवं उप सरपंच नीलम राजपुरोहित, पंचायत समिति भवर कटेरिया एवं सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुएं विधायक बाबुलाल खराडी ने कहा कि प्रदर्शनी मे स्वतं़त्रता सेनानियो द्वारा देश को आजाद कराने के लिए किए गए संघर्ष और उनकी देश के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाया गया है । उन्होने कहा की इस प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी की लडाई के गौरवशाली इतिहास से युवा पीढी रूबरू होंगी ,साथ ही नई पीढी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियो के बारे मे जानने का अवसर मिलेगा।
उन्होने कहा की हमे आजादी दान में नही मिली है । इस अवसर पर जिला प्रमुख ममता कुवंर ने कहा की हमारे देश को आजाद कराने में जितना पुरूर्षो ने योगदान दिया है उतना ही महिलाओ ने योगदान भी दिया है। उन्होने स्वतंत्रता सेनानियो का स्मरण करवाते हुए अपील की कि हमे उनके पदचिन्हो पर चलकर देश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। पंचायत समिति प्रधान राधा देवी परमार ने महिलाओं एवं बच्चो से अपील की कि प्रदर्शनी का अवलोकन कर आजादी का इतिहास जाने।
प्रदर्शनी में विकास अधिकारी विजेन्द्र कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक राजु पुर्बिया एवं भानु जैन ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए संतुलित एवं पोष्टिक आहार आवश्यक है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन रावल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में जानकारी दी।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के प्रारम्भ मे सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 1857 की क्रान्ति से लेकर 15 अगस्त 1947 स्वतंत्रता प्राप्ति तक की सम्पूर्ण घटनाओ को दर्शया गया है। प्रदर्शनी मे राजस्थान के बिजोलिया किसान आन्दोलन एवं राजस्थान का जलियावाला -मानगढ की घटनाओ को भी दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी के दौरान विभाग के पंजीकृत दल अली खान एण्ड पार्टी बाडमेर के कलाकारो द्वारा देशभक्ति गीत भारत में रहनें वालो मिलकर कहो हम एक है…….. धरती धौरां री…….. गीत सहित अनेक गीतो की प्रस्तुति देकर लोगो को देशभक्ति से ओत-प्रोत किया। प्रदर्शनी के दौरान आजादी से जुडे पहलुओ एवं एक भारत श्रेष्ट भारत पर मौखिक प्रश्नौत्त्री प्रतियोगिता,पुशअप, निबन्ध, पेन्टिंग, रंगोली, मेहन्दी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओ को मुख्य अतिथियो द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रदर्शनी मे महात्मां गांधी उ.मा.वि , इण्ड्स पब्लिक स्कूल, विधा निकेतन एवं विनायक विधा मंदिर विधालय एवं जे आर शर्मा पी.जी कालेज , राजकीय महाविधालय , राजस्थान विधापीठ बीएड कालेज के छात्र एवं छात्राए एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा कस्बे के गणमान्य नागरिक शंकर लाल गायरी, घीरज पूर्बिया, देवी लाल गायरी , मनिष पुरोहित, लाल सिंह राणावत, बंशीलाल बडेरा, पदम प्रकाश जैन सहित लगभग 1500 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।