प्रादेशिक

राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा उदयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा जारी सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह


उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा ईकाई शिविर समारोह का समापन हो गया।समारोह
मे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी अधिकारी डा मनीष श्रीमाली मुख्य अतिथि थे। समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डा नवीन कुमार झा ने की। समारोह मे स्वयंसेवकों ने विभिन्न सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

शिविर की रिपोर्ट स्वयंसेविका सुश्री लता सुथार ने प्रस्तुत की।डा मनीष श्रीमाली ने छात्र छात्राओं से शिविर मे सीखें गए जीवन मूल्यो एवं कार्य रीतियों को जीवन मे उतारने का आग्रह किया। शिविर मे आयोजित कार्यक्रमों में अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कोशल, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, जल संरक्षण, दूरस्थ शिक्षा द्वारा अध्ययन, वर्तमान मे बदलते शैक्षिक नवाचार, स्वास्थ्य रक्षण , कोरोना संक्रमण एवं सावधानिया इत्यादि विभिन्न विषयों पर वार्ताए एवं व्याख्यान दिए गए।

शिविर में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अग्रेंजी विभाग के सहायक आचार्य एवं विश्व विद्यालय रोवर क्रु अध्यक्ष डा खुशपाल गर्ग, राजस्थानी विभागाध्यक्ष डा सुरेश सालवी, सर पद्मपत सिघानिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा शिबानी भट्टाचार्य, मीरा कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर डा वैशाली देवपुरा, इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डा चित्रेश सोनी ,सेवानिवृत प्रधानाचार्य नारायण लाल जोशी, आयुर्वेदाचार्य डा हेमन्त नागर, दिव्य संस्थान उदयपुर के पदाधिकारी शान्ति लाल शर्मा, चयन त्रिपाठी इत्यादि शिक्षाविदों, समाजसेवीयो ने छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए तथा अध्ययन के साथ साथ श्रेष्ठ जीवन मूल्यो को धारण करने , दक्षता व कोशल को सीखने की प्रेरणा दी।

शिविर में महाविद्यालय के सहायक आचार्य सरोज कुमार ,डा सबा अगवानी एवं समस्त स्टाफ की निरन्तर भागीदारी एव सहयोग रहा। शिविर के प्रभारी अधिकारी शंकर लाल ढोली ने समस्त कर्मचारीगण, अधिकारीगण, छात्र छात्राओं, अतिथियों एवं संचालन व्यवस्था में लगे समस्त कार्मिकों का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा जारी गतिविधियों मे निरन्तर भाग लेने व अपेक्षित सहयोग देने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button