वाराणसी : श्रीकाशी मंदिर के प्रांगण में होगा राम चरित मानस नवाह्न परायण ज्ञान महायज्ञ
नौ दिनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे
सूरत ( राजेंद्र उपाध्याय )। सिद्धगिरि बाग स्थित ब्रह्म निवास में पत्रकारों को संबोधित करते हुए काशी सत्संग मण्डल के संरक्षक आचार्य सूर्य लाल शास्त्री ने बताया कि श्रीकाशी मंदिर के प्रांगण में परम्परागत रूप से आयोजित होने वाले राम चरित मानस नवाह्न परायण ज्ञान महायज्ञ का यह 64 वाँ वर्ष है। इस अवसर पर तो नौ दिनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। उद्घाटन 8 फ़रवरी को और विश्राम 16 फ़रवरी को होगा। शोभायात्रा का आयोजन 17 फ़रवरी को किया जाएगा।
कार्यक्रमों का विवरण
माँ श्रृंगार गौरी का पूजन – 8 फरवरी
श्रीराम जन्मोत्सव – 9 फरवरी
श्रीराम विवाह उत्सव – 10 फरवरी
श्री राम रावण युद्ध की झाँकी – 15 फरवरी
श्री राम राज्याभिषेक उत्सव – 16 फरवरी
सम्पूर्ण कार्यक्रम काशी सत्संग मंडल के संरक्षक आचार्य सूर्य लाल शास्त्री जी के आचार्यत्व में संपन्न होंगे। प्रतिदिन सायंकाल मानस की कथा का वाचन काशी की विदुषी कथावाचक भक्ति किरण शास्त्रीजी के द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा एवं समापन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महानिर्वाणी अखाड़े के महासचिव श्रीमहन्त रवीन्द्र पूरी जी महाराज के द्वारा होगा। 9 फ़रवरी को माँ श्रृंगार गौरी का पूजन अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे। मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, केराकत के विधायक दिनेश चौधरी एवं डॉक्टर नंदिनी गुप्ता सारस्वत अतिथि होंगे।
आयोजन समिति का अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पाठक, महामंत्री राधेश्याम लोहिया, उपाध्यक्ष एल एन कपूर, कोषाध्यक्ष गोपीनाथ सर्राफ़ एवं व्यवस्था प्रमुख शिवेंद्र पाठक को बनाया गया है। पत्रकार वार्ता में पवन सर्राफ़, चन्द्रशेखर सिंह, बनवारीलाल शर्मा, दीपक सिंघल, महेन्द्र गुप्ता, विपिन सेठ एवं आचार्य विद्यासागर उपाध्याय उपस्थित रहे।