सूरत : श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 2 जनवरी से
विविध समितियों गठन कर अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी
श्री जड़खोर गोधाम सेवा समिति सूरत द्वारा श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 2 से 8 जनवरी 2025 तक सूरत के श्री सुरभि धाम सूर्य प्रकाश रेजिडेंसी के पीछे, मेघना रो हाउस के सामने,अग्रसेन गार्डन की गली में,सिटी लाइट, सूरत में किया गया है।
कथा ज्ञान यज्ञ में श्री अग्रपीठाधीश्वर एवं मलूकपीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्रीराजेंद्रदास देवाचार्यजी महाराज ( श्री रैवासा-वृंदावन धाम ) व्यास पीठ से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से सायं 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मनोरथी शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी श्रीमती गीता देवी गजानंद कंसल एवं समस्त कंसल परिवार है।
श्री जड़खोर सेवा समिति सूरत के राकेश कंसल, प्रमोद कंसल ने बताया कि कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। आगामी दिनों में एक मीटिंग आहूत, जिसमें श्री जड़खोर गोधाम सेवा समिति सूरत के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सहमति से विविध समितियों का गठन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि आगामी दिनों में विविध समितियों गठन कर अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।