प्रादेशिक

प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद की भावना विकसित होगी – डॉक्टर कर्णावट

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन दी अनेक योजनाओं की जानकारी’

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यालय के गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में आयोजित की जा रही नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी को 1857 से लेकर 1947 तक के आजादी से जुड़े आंदोलनों एवं उनके महानायकों के बारे में जानकारी हासिल होगी, जिससे नई पीढ़ी में राष्ट्रवाद की भावना विकसित होगी। यह बात आज शुक्रवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरों, उदयपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के दुसरे दिन गांधीवादी डॉ महेंद्र कर्णावट ने कही।

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया है, जिससे युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी और लाभ उठाने में मदद मिलेगी।  प्रारम्भ में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने अतिथियों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

जिले के 24 अस्पताल चिरंजीवी योजना में पंजीकृत 

सीएमएचओ प्रदर्शनी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 24 सरकारी एवं निजी अस्पताल चिरंजीवी योजना में पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 2 लाख 47 हजार 103 परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। जिले में अब तक 12 हाजर 883 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है तथा जिले में लगभग 10 करोड़ 89 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

आधार सीडिंग व मोबाईल फीडिंग में राजसमन्द पंचायत समिति प्रदेश में अव्वल

राजसमन्द पंचायत समिति के विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चैहान ने प्रदर्शनी के दौरान आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए पंचायत समिति द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आधार सीडिंग एवं मोबाईल फीडिंग में प्रदेश में राजसमन्द पंचायत समिति प्रथम स्थान पर एवं रेलमगरा द्वितीय स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6757 के लक्ष्य के मुकाबले 6677 आवास की स्वीकृति पंचायत समिति द्वारा जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि 6 हजार 441 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 2 हजार 403 लोगों को दूसरी किश्त की राशि जारी करने में जिले में राजसमन्द पंचायत समिति प्रथम स्थान पर है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 31 हजार से अधिक लाभान्वित – नंदलाल

महिला एवं बाल विभाग के उप निदेशक नंदलाल मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत पात्र गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को परिवार में पहले बच्चे के लिए तीन किश्तों में पांच हजार रुपये का भुगतान किया जाता हैै। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत जिले में 31 हजार से अधिक महिला लाभार्थियों का पंजीयन कर उनको 12 करोड़ से अधिक रुपये का भुगतान किया गया है।

 शिक्षा सेतु योजना के तहत 1500 से अधिक बालिकाओं का नामांकन

विद्यालय से ड्रॉपआउट बालिकाएं किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गई थी, उनको वापस शिक्षा से जोड़ने हेतु कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के लिए स्टेट ओपन से निःशुल्क परीक्षा दिलवाई जा रही है। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रश्मि कौशिश ने कहा कि शिक्षा सेतु योजना के तहत जिले में 1500 से अधिक बालिकाओं का नामांकन किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आरएससीआईटी प्रशिक्षण एवं आरएससीएफए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न सहित अन्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण कर महिलाओं को लाभ दिलाया जा रहा है।

प्रदर्शनी के दौरान अनेक योजनाओं पर दी गई जानकारी के पश्चात् उन योजनाओं पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं महिलाओं के बीच मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को मनोरंजन किया। प्रदर्शनी में आज बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी सेवा सदन अंग्रेजी माध्यम, रियो स्कूल आॅफ एजुकेशन, ओरेंज काउंटी स्कूल राजसमन्द, गायत्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय धोइंदा, सरस्वती बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडरियावास, जावद, वीरभाण जी खेड़ा तथा डाॅ. भीमराम अम्बेडकर उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सनवाड़, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,

राजनगर सहित दत्तात्रेय काॅलेज राजसमन्द, द्वारकाधीश काॅलेज प्रतापपुरा, सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय नाथद्वारा के एनएसएस के विद्यार्थियों ने तथा नगरपरिषद के स्वच्छताकर्मियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, रेलमगरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों के साथ अनेक विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र व राज्य सरकार योजनाओं के साथ आजादी से जुड़े पहलूओं के बारे में जानकारी हासिल की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button