
सायरा पंचायत के तरपाल में नालियों के निर्माण में मितव्ययता , दूषित पानी से परेशान ग्रामीण
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। गोगुन्दा तहसिल के तरपाल गांव में कीचड़ व गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में नालियों का कनेक्शन टूटा होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। तरपाल के श्रीमालियो के मोहल्ले में बारह महीने कीचड़ रहता है। आधी अधूरी नालियों से इन घरो के रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। पूरे गांव का कीचड़ गणेश श्रीमाली के घर के सामने इकट्ठा होता है। गांव में नालियां के पुनः निर्माण और गंदगी से निजात दिलाने के लिए मोहल्लेवासियों ने पंचायत में समय समय पर गुहार भी लगाई है। लेकिन पंचायत से आश्वासन ही मिलता है।
गांव में सीसी रोड डेमेज होने के कारण और नालियों के निर्माण में बरती जा रही कोताही के चलते लोग काफी परेशान है।ढालावतो के मोहल्ले में नाली निर्माण नही हुआ है। गणेश कुम्हार के घर से मोहनलाल सुथार के घर के समक्ष सारा गंदा पानी रोड के उपर बहता है।।उससे कीचड़ पैदा होता है और मच्छर का प्रकोप बढ़ता है। रावला से महेंदसिह की डिस्पेंसरी तक नाली निर्माण किया है। उस गंदे पानी की निकासी के लिए पंचायत के पास कोई विकल्प नही है। रात को चलने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। गांव में नाली निर्माण के बाद सीसी रोड के साथ नालियों को दुरुस्त किया जाता है तो पानी की निकासी हो जाती है। यह सारा पानी चुनीलाल भोगर के बाड़े के किनारे इक्कठा होता है।

कमल श्रीमाली ने बताया कि हमारे घर के सामने हररोज गांव का पानी गंदगी में तब्दील होता है। ये पानी सड़क पर बहता है। पानी निकासी के लिए नालियां जुड़ी हुई नही है। गणेश श्रीमाली के घर के सामने कीचड़ पसरा रहता है। किसी भी सरकार के कार्याकाल के दौरान पंचायत ने सुना अनसुना ही किया है। नालियों को दुरुस्त करने के लिए ध्यान नही दिया है। जिन घरों के सामने घर के मालिक ने नालीका काम घर की हद तक करवाया और आगे काम करना छोड़ दिया है तो वो पानी सड़क पर ही बहता है। क्योकि उस घर का मालिक सूरत या मुम्बई रहता है।
मामादेव स्थित राजू भाई के घर से निकलने वाला गन्दा पानी नाली के अभाव में सड़क पर ही बहता है। जलभराव से राहगीरों को परेशानी होती है। मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले स्कूली बच्चो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। देवीसिंह की दुकान के सामने मोहल्ले से आने वाला पानी सड़क पर बहता है। इन सभी तकलीफों के लिए ग्रामीण मोहल्ले वासियों ने नाली निर्माण केलिए पंचायत से गुहार लगाई है। जिन लोगो के मकान निर्माण के लिए लाई जाने वाले ईट रेती या पत्थर से रोड क्षतिग्रस्त होता है तो उन लोगो को पंचायत बाध्य कर रोड दुरुस्त कराने का आदेश जारी करे।जिससे सीसी रोड पुनः निर्माण हो सके।
इनका कहना है
नालियों के अभाव या नालियों का कनेक्शन अंतिम छोर तक नही है उसका मुझे पता नही है।मैं पंचायत को सूचित करता हूं।
– शैलेश जोशी, विकास अधिकारी सायरा
हमारे पास नालियों के निर्माण के लिए बजट नही है।जो जिस तरह के कार्य की आवश्यकता होगी,बजट आने पर नालियों को रिपेरिंग करवा देंगे।समस्या के लिए ग्रामीण पंचायत में प्रार्थना पत्र दे सकते है।
– विनयपाल, ग्राम सेवक हल्का तरपाल



